दमण में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का शुभारंभ

राहुल सूर्यवंशी- दमण विश्व प्रतिभा (97140 57250)
स्वामी विवेकानंद सभागार, दमण में आज “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप समाहर्ता श्रीमती आरती अग्रवाल उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में श्रीमती अग्रवाल ने महिलाओं एवं छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय भाग लें और 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य गतिविधियों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की आधारशिला है।
इस अवसर पर विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण एवं पोषण जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिलाओं और छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के धार, मध्यप्रदेश से हुए शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा तथा कार्यक्रम संबंधी जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन ने यह संदेश दिया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार – सशक्त राष्ट्र की नींव।”
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال